चोट का बहाना बना F1 ग्रां प्री देखने पहुंचा ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज! हैमस्ट्रिंग इंजरी बताकर नहीं खेला था मैच, अब मिल सकती है सजा

चोट का बहाना बना F1 ग्रां प्री देखने पहुंचा ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज! हैमस्ट्रिंग इंजरी बताकर नहीं खेला था मैच, अब मिल सकती है सजा
ट्रेविस हेड और उस्‍मान ख्‍वाजा

Highlights:

उस्‍मान ख्‍वाजा पर चोट का बहाना बनाने का आरोप.

चोट की वजह से क्वींसलैंड के लिए नहीं खेले मैच.

फार्मूला वन ग्रां प्री में पांचों दिन हुए शामिल.

ऑस्‍ट्रेलिया के सुपरस्‍टार बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा मुश्किल में फंस सकते हैं. उन पर चोट का बहाना बनाकर मैच छोड़कर फार्मूला वन ग्रां प्री में शामिल होने का आरोप है. अगले सप्ताह होने वाले शेफील्ड शील्ड फाइनल से पहले टेस्ट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और क्वींसलैंड क्रिकेट के बीच टेंशन बढ़ गई है. हालांकि इसके बावजूद शुक्रवार को फाइनल के लिए टीम में उनका नाम शामिल किए जाने की संभावना है और बुधवार से शुरू होने वाले मैच से पहले ही यह फैसला लिया जाएगा कि वह खेलेंगे या नहीं. 

दरअसल 38 साल के ख्वाजा और क्वींसलैंड क्रिकेट के बीच साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीजन के आखिरी शील्ड गेम में उनकी अनुपस्थिति को लेकर टेंशन बढ़ गई है. वह मैच ड्रॉ रहा और  क्वींसलैंड की टीम इसी के साथ फाइनल के लिए भी क्‍वालिफाई करने में सफल रही. ख्वाजा मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई फॉर्मूला वन ग्रैंड प्री के सभी पांच दिन उपस्थित रहे, जबकि उस दौरान एडिलेड में मैच खेला जा रहा था, लेकिन मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबर रहे हैं जो उन्हें बुल्‍स के लिए  तस्मानिया के खिलाफ जीत में लगी थी. उस मैच में उन्‍होंने 127 और नाबाद 33 रनों की विजयी पारी खेली खेली थी.

जनरल मैनेजर ने ख्‍वाजा को बताया फिट


क्वींसलैंड क्रिकेट के जनरल मैनेजर जो डेव्‍स ने इस पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ख्वाजा चोटिल नहीं हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि क्वींसलैंड के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें चयन के लिए उपलब्ध घोषित कर दिया है. डेव्‍स ने कहा-

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्टाफ से भी मुझे यही जानकारी मिली है. जहां तक ​​हमारा सवाल है, हैमस्ट्रिंग संबंधी कोई समस्या नहीं है. 

मैं अपने मेडिकल स्टाफ से कहता हूं कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह आखिरी गेम नहीं खेल सकते थे. यह निराशाजनक है कि वह क्वींसलैंड के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए, जबकि उनके पास खेलने का मौका था. मेरे पास यहां बहुत से खिलाड़ी हैं जो खेलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हम निराश हैं कि वह साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए. उन्‍होंने यही फैसला किया है और उन्‍होंने इसके कुछ कारण पब्लिकली बताए हैं. उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह के लिए खुद को उपलब्ध करने का फैसला करेंगे और हम शुक्रवार को यह फैसला लेंगे. 

 

 


ख्वाजा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र कॉन्‍ट्रेक्‍ट खिलाड़ी नहीं थे, जो सीजन के आखिरी दौर में नहीं खेले. नाथन लायन भी ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलियाई फॉर्मूला वन ग्रैंड प्री में शामिल हुए थे और कूल्हे की समस्या के कारण श्रीलंका से लौटने के बाद से नहीं खेले हैं. स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी से लौटने के बाद न्यू साउथ वेल्स के लिए आखिरी दौर में नहीं खेले. 

ये भी पढ़ें-

Hardik vs Rohit: हार्दिक पंड्या-रोहित शर्मा के बीच दबदबे की तकरार में बिखर गई मुंबई इंडियंस, आईपीएल में दिखे गुस्से और तनातनी के चौंकाने वाले रंग