January 08, 2023
Sports Tak Staff
अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बॉलिंग के खराब रिकॉर्ड में अपना नाम काफी ऊपर लिखा लिया.
यह रिकॉर्ड है टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने का. देखिए लिस्ट में कौन-कौन हैं.
सर्वाधिक नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों में पांचवें पायदान पर सात नाम हैं. इन सबने 13-13 नो बॉल टी20 इंटरनेशनल में फेंकी.
इनमें सोहैल तनवीर, उमर गुल, केसरिक विलियम्स, दुष्मंता चमीरा, हसन अली और बिलाल हसन के नाम हैं.
अर्शदीप सिंह अभी तक 14 नो बॉल टी20 इंटरनेशनल करियर में फेंक चुके हैं. वे संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं.
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज दौलत जादरान तीसरे पायदान पर हैं. उनके नाम 15 नो बॉल रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज रहे ब्रेट ली दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने टी20 करियर में 17 नो बॉल फेंकी.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रहे मोर्ने मोर्कल का नाम सबसे ऊपर हैं. उन्होंने टी20 करियर में 19 नो बॉल फेंकी.