ये 5 लोग चुनेंगे नई टीम इंडिया, जानिए कौन-कौन बना सेलेक्टर

January 07, 2023

Sports Tak Staff

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की नई चयन समिति का ऐलान हो गया. 7 जनवरी को बीसीसीआई ने यह जानकारी दी.

चेतन शर्मा को चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया. वे पहले भी चीफ सेलेक्टर थे. वे नॉर्थ जोन से चुने गए हैं.

चेतन शर्मा की नई टीम में बाकी चेहरे पूरी तरह से नये होंगे. नई सेलेक्शन कमिटी में तीन पेसर और दो बल्लेबाज हैं.

साउथ जोन से तमिलनाडु के श्रीधरन शरत को चुना गया है. वे अभी जूनियर टीम के सेलेक्टर थे और उन्हें प्रमोशन मिला है. 

वेस्ट जोन से मुंबई के सलिल अंकोला को नियुक्ति मिली है. वे पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं. भारत के लिए एक टेस्ट और 20 वनडे खेले.

ईस्ट जोन से सुब्रतो बनर्जी चुने गए हैं. वे पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट और पांच वनडे खेले हैं.

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज शिव सुंदर दास को सेंट्रल जोन से चुना गया है. वे ओडिशा से आते हैं और कुल 23 टेस्ट खेले. विदर्भ के लिए खेलने के चलते सेंट्रल जोन से सेलेक्टर बने हैं.

18 नवंबर को भारतीय टीम के सेलेक्शन पैनल को भंग किया गया था. यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप में नाकामी के चलते उठाया था.

सेलेक्टर्स की पांच पोस्ट के लिए 600 के करीब आवेदन आए. इनमें से 11 को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया.

राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू के साथ ही किया कमाल

Click Here