कौन हैं विंबलडन 2025 की नई चैंपियन इगा स्वियातेक? इतने अरब की हैं मालकिन

July 13, 2025

Credit: Getty

पोलैंड की इगा स्वियातेक नई विंबलडन चैंपियन बन गई हैं.

नई विंबलडन चैंपियन

Credit: Getty

इगा स्वियातेक ने विंबलडन 2025 के फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराया.

अमांडा अनिसिमोवा को हराया

Credit: Getty

स्वियातेक ने अपने करियर में पहली बार विंबलडन का खिताब जीता.

पहला खिताब

Credit: Getty

इगा स्वियातेक ने इससे पहले चार बार फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन का खिताब जीता.

स्वियातेक के पास ग्रैंडस्‍लैम

Credit: Getty

चैंपियन इगा स्वियातेक को करीब 34 करोड़ 76 लाख रुपये का इनाम मिला है.

इनामी राशि

Credit: Getty

इस इनामी राशि से उनकी नेट वर्थ में भी काफी इजाफा हो गया है.

नेट वर्थ में इजाफा

Credit: Getty

इससे पहले तक पिछले महीने तक उनकी नेट वर्थ दो अरब 60 करोड़ रुपये के करीब थी.

दो अरब 60 करोड़ रुपये

Credit: Getty

24 साल की इगा स्वियातेक की गिनती दुनिया की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट में होती हैं.

सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली एथलीट

Credit: Getty

टूर्नामेंट जीत, ब्रांड एंडोर्समेंट और एसिक्स, रोलेक्स और टेक्नीफाइबर जैसी बड़ी कंपनियों की स्‍पॉनसरशिप उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्‍सा है.

कमाई का बड़ा हिस्‍सा

Credit: Getty