कार्लोस एल्‍कराज ने इतने लाख की घड़ी पहन जीता विंबलडन का सेमीफाइनल, कीमत उड़ा देगी होश

July 12, 2025

Credit: Getty

कार्लोस एल्‍कराज विंबलडन 2025 के फाइनल में पहुंच गए हैं.

एल्‍कराज फाइनल में 

Credit: Getty

एल्‍कराज ने सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज  को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराया.

एल्‍कराज ने फ्रिट्ज को हराया

Credit: Getty

सेमीफाइनल के दौरान एल्‍कराज ने लाखों की घड़ी पहनी.

लाखों की घड़ी

Credit: Getty

उन्‍होंने टूर्नामेंट के दौरान रोलेक्स डेटोना पहनी.

रोलेक्स डेटोना

Credit: Getty

एल्‍काराज ने पीले गोल्‍ड में हल्के नीले डायल और काले सेराक्रोम बेजल वाली नई बोल्ड डेटोना ऑयस्टरफ़्लेक्स मॉडल पहना था.

खास घड़ी

Credit: Getty

जिसकी कीमत 38 हजार डॉलर यानी 35 लाख रुपये के करीब है.

35 लाख रुपये

Credit: Getty

22 साल के स्‍पेन के एल्‍कराज की नजर लगातार तीसरी बार विंबलडन जीतने पर है.

तीसरे खिताब पर नजर

Credit: Getty

एल्‍कराज ने इससे पहले साल 2023 और 202 में ग्रास कोर्ट पर खिताब जीता था.

दो बार चैंपियन 

Credit: Getty

एल्‍कराज का सामना फाइनल में यानिक सिनर से होगा.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty