इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत के नाम रिकॉर्ड, इस उपलब्धि को हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

July 05, 2025

Credit: Getty

भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्‍टन टेस्‍ट में इतिहास रच दिया है.

एजबेस्‍टन टेस्‍ट में इतिहास

Credit: Getty

इंग्‍लैंड की पहली पारी में भारत ने छह बल्‍लेबाजों को जीरो पर आउट कर दिया.

छह बल्‍लेबाज जीरो पर आउट

Credit: Getty

बेन डकेट, ओली पोप, बेन स्‍टोक्‍स, ब्राइडन कार्स, जॉश टंग और शोएब बशीर को डक किया.

ये बल्‍लेबाज जीरो पर आउट

Credit: Getty

भारत एक टेस्‍ट की एक पारी में छह इंग्लिश बल्‍लेबाजों को जीरो पर आउट करनी वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.

भारतीय टीम का कमाल

Credit: Getty

पहली पारी में मोहम्‍मद सिराज ने 70 रन पर छह विकेट लिए.

मोहम्‍मद सिराज

Credit: Getty

सिराज ने क्राउली, जो रूट और बेन स्‍टोक्‍स के बड़े विकेट लिए.

इनका किया शिकार

Credit: Getty

इसके बाद सिराज ने कार्स, टंग और शोएब बशीर को पवेलियन भेजा.

ये भी आउट

Credit: Getty

मोहम्मद सिराज अमर सिंह, चेतन शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा के बाद इंग्लैंड में पांच विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं.

पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज

Credit: Getty

वह एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पांच तेज गेंदबाजों में से एक हैं.

पांच तेज गेंदबाजों में से एक

Credit: Getty