अभिषेक शर्मा की फिटनेस का सीक्रेट, डॉक्‍टर बहन ने कैसे की मदद?

September 22, 2025

Credit: Getty

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बड़ी बहन कोमल शर्मा एक क्‍वालीफाइड फिजियोथेरेपिस्ट हैं.

क्‍वालीफाइड फिजियोथेरेपिस्ट

Credit: Getty

20 मार्च 1994 को अमृतसर में जन्मीं कोमल हमेशा से अपने छोटे भाई के लिए एक सपोर्टर और प्रेरणा रही हैं.

भाई के लिए सपोर्टर

Credit: Getty

स्‍कूलिंग पूरी करने के बाद कोमल ने फिजियोथेरेपी में बैचलर किया.

फिजियोथेरेपी में बैचलर

Credit: Getty

इसके बाद उन्होंने ऑर्थोपेडिक्स में विशेषज्ञता हासिल की.

ऑर्थोपेडिक्स में विशेषज्ञता

Credit: Getty

वह अपने भाई को शारीरिक तौर पर फिट रहने में काफी मदद करती हैं.

भाई की मदद

Credit: Getty

वह मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं में एक्‍स्‍पर्ट है, जो क्रिकेट में काफी अहम है.

मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं में एक्‍स्‍पर्ट

Credit: Getty

कोमल इंफ्लूएंसर भी हैं. इंस्‍टाग्राम पर उनके 352 हज़ार से ज्‍यादा फ़ॉलोअर्स हैं.

इंफ्लूएंसर भी हैंं कोमल

Credit: Getty

वह अक्‍सर स्‍टेडियम में अपने छोटे भाई को सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं.

स्‍टेडियम में मौजूद रहती हैं

Credit: Getty