एशिया कप 2025 से 4 टीमों का सफर समाप्त, अफगानिस्तान सहित जानें कौन-कौन से देश हुए बाहर?

Sep 19, 2025

Credit: GETTY

एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले से सुपर-4 स्टेज के लिए चार टीमें क्वालिफाईं कर चुकी हैं.

एशिया कप 

Credit: GETTY

एशिया कप 2025 में ग्रुप-ए से श्रीलंका और बांग्लादेश जबकि ग्रुप-बी से भारत और पाकिस्तान की टीमें जा चुकी हैं.

4 टीमें हुई बाहर 

Credit: GETTY

एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमों ने शुरुआत की और अब चार टीमें बाहर हो चुकी हैं.

8 टीमों ने लिया था हिस्सा 

Credit: GETTY

एशिया कप के ग्रुप ए की बात करें तो भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया जबकि ओमान और यूएई बाहर हो चुके हैं.

ओमान और यूएई बाहर 

Credit: GETTY

यूएई की टीम ने ओमान के खिलाफ बस एक जीत दर्ज की और भारत-पाकिस्तान से उसे हार मिली.

यूएई के नाम सिर्फ एक जीत 

Credit: GETTY

ओमान की टीम को पाकिस्तान और यूएई से हार मिली और अंतिम मैच भारत से होना है.

ओमान हारी दोनों मैच 

Credit: GETTY

ग्रुप बी से हांग कांग की टीम को तीनों मैच में हार मिली और वह एक भी जीत नहीं दर्ज कर सकी.

हांग कांग नहीं जीती एक भी मैच 

Credit: GETTY

अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने हांग कांग को हराया.

हांग कांग का बुरा हाल 

Credit: GETTY

हांग कांग के अलावा एशिया में दूसरे बेस्ट टीम अफगानिस्तान को भी बाहर होना पड़ा.

अफगानिस्तान भी बाहर 

Credit: GETTY

अफगानिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश से हार गई, इसके चलते उसका सफर ग्रुप स्टेज से समाप्त हो गया.

बांग्लादेश से हार बनी मुसीबत 

Credit: GETTY