सुबह चार बजे उठना, 45 मिनट स्विमिंग, जिम और फिर छक्‍के लगाना, ऐसा है अभिषेक शर्मा का रूटीन

September 28, 2025

Credit: Getty

अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं.

सबसे ज्‍यादा रन

Credit: Getty

उन्‍होंने छह मैचों में 204.63 की स्‍ट्राइक रेट से 309 रन बना लिए हैं.

309 रन

Credit: Getty

अभिषेक ने सुपर फोर के तीनों मैच में लगातार फिफ्टी लगाई.

लगातार फिफ्टी

Credit: Getty

अभिषेक की इस सफलता के पीछे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का बहुत बड़ा  है.

युवराज सिंह का हाथ

Credit: Getty

युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेंटॉर हैं.

मेंटॉर

Credit: Getty

कोविड के दौरान युवराज सिंह ने अभिषेक और शुभमन गिल को काफी ट्रेनिंग दी थी.

गिल को भी दी ट्रेनिंग

Credit: Getty

युवराज ने अभिषेक के लिए एक खास रूटीन भी बनाया था, जिसे अभिषेक को पूरा करना होता था.

खास रूटीन

Credit: Getty

युवराज के दिए रूटीन के अनुसार अभिषेक सुबह चार बजे उठते.

सुबह चार बजे से शुरू होता दिन

Credit: Getty

इसके बाद करीब आधे घंटे मेडिटेशन करते और फिर ठंडे पानी में 45 मिनट स्विमिंग करते.

45 मिनट स्विमिंग

Credit: Getty

स्विमिंग सेशन के बाद वह जिम जाते और इसके बाद ही मैदान पर कदम रखते और छक्‍के लगाते.

जिम के बाद मैदान

Credit: Getty