कोहली, रोहित और बटलर जैसे दिग्गज छूटे पीछे, UAE के कप्तान जैसा दुनिया में कोई नहीं

Sep 18, 2025

Credit: GETTY

एशिया कप 2025 से यूएई की टीम हारकर बाहर हो चुकी है.

एशिया कप 

Credit: GETTY

यूएई की टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम ने लेकिन कई दिग्गजों को पछाड़ दिया.

मुहम्मद वसीम 

Credit: GETTY

T20I में सबसे कम गेंद में 3000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बैटर :-

T20I का कमाल का रिकॉर्ड 

Credit: GETTY

सिर्फ 1947 सबसे कम गेंदों में T20I में 3000 या उससे अधिक रन मुहम्मद वसीम ने बनाए.

1947 गेंद का कमाल 

Credit: GETTY

वसीम सबसे आगे आ गए और इस मामले में 2068 गेंद के साथ जोस बटलर अब पीछे हो गए.

जोस बटलर

Credit: GETTY

2078 गेंद में एरोन फिंच ने भी तीन हजार के मुकाम को पार किया था.

एरोन फिंच

Credit: GETTY

2113 गेंद में डेविड वॉर्नर ने तीन हजार रन के मुकाम को पाया था.

डेविड वॉर्नर

Credit: GETTY

2149 गेंद में रोहित शर्मा इस मुकाम पर पहुंचे थे.

रोहित शर्मा

Credit: GETTY

2169 गेंद में टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने तीन हजार रन बनाए थे.

कोहली 

Credit: GETTY

2203 गेंद में मार्टिन गप्टिल ने ये कमाल किया था.

मार्टिन गप्टिल

Credit: GETTY