कौन हैं मिथुन मन्हास? जिनके हाथ में होगी BCCI की अगली बागडोर!

Sep 21 , 2025

Credit: Getty

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली के पूर्व रणजी क्रिकेटर मिथुन मन्हास का नाम सबसे आगे चल रहा है.

मिथुन मन्हास

Credit: Getty

मिथुन मन्हास ने बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

मिथुन मन्हास

Credit: Getty

मिथुन मन्हास इस समय जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) में प्रशासक के रूप में कार्यरत हैं.

मिथुन मन्हास

Credit: Getty

मिथुन मन्हास ने 1997/98 सीज़न में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इंडिया की अंडर-19 और ए टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था.

मिथुन मन्हास दिल्ली से खेले 

Credit: Getty

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में मन्हास को सीनियर टीम में जगह नहीं मिल पाई.

डेब्यू नहीं कर सके मन्हास 

Credit: Getty

मिथुन मन्हास ने 147 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 45.82 की औसत से 9,714 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनके नाम 27 शतक दर्ज हैं.

9 हजार से अधिक रन बनाए 

Credit: Getty

मिथुन मन्हास का सर्वश्रेष्ठ रणजी सीज़न 2007-08 में रहा था जब दिल्ली ने खिताब जीता. उन्होंने 57.56 की औसत से 921 रन बनाए थे.

रणजी चैंपियन हैं मन्हास 

Credit: Getty

मिथुन मन्हास का लिस्ट ए क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. मिथुन ने 130 मैचों में 45.84 की औसत से 4,126 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.

लिस्ट ए में ठोके 5 शतक 

Credit: Getty

मिथुन मन्हास ऑफ-स्पिन में भी कुशल थे. उन्होंने 75 विकेट लिए हैं, जिनमें से 40 रेड बॉल क्रिकेट में झटके और विकेटकीपिंग करने में भी सक्षम थे.

75 विकेट भी मिथुन के नाम 

Credit: Getty

मिथुन मन्हास तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी - दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं.

3 आईपीएल टीम से खेले मिथुन 

Credit: Getty

मिथुन मन्हास पहले सीज़न से 2014 तक आईपीएल खेले. 55 मैचों में उनके नाम 514 रन दर्ज हैं.

आईपीएल में 514 रन मिथुन के नाम 

Credit: Getty