शुभमन गिल तोड़ सकते हैं चार वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, इनमें से तीन डॉन ब्रैडमैन के नाम

July 10, 2025

Credit: Getty

शुभमन गिल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 585 रन बना लिए हैं.

585 रन

Credit: Getty

इस सीरीज में तीन मैच और खेले जाने हैं, जिसमें गिल कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

तीन मैच और खेले जाने

Credit: Getty

गिल के पास बतौर कप्‍तान एक टेस्‍ट सीरीज में डॉन ब्रैडमैन के सबसे ज्‍यादा रन का वर्ल्‍ड रिकार्ड तोड़ने का मौका है.

बतौर कप्‍तान सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन

Credit: Getty

ब्रैडमैन ने 88 साल पहले 1936-37 एशेज के दौरान पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 810 रन बनाए थे.

810 रन

Credit: Getty

गिल डॉन ब्रैडमैन (974 रन) के एक सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

सबसे ज्‍यादा रन का रिकॉर्ड

Credit: Getty

गिल को एक सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन के रिकॉर्ड  को तोड़ने के लिए छह पारियों में 390 रन की जरूरत है.

छह पारियों में 390 रन की जरूरत

Credit: Getty

गिल के पास बतौर टेस्‍ट कप्‍तान सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का मौका है.

सबसे तेज 1000 रन

Credit: Getty

गिल के चार पारियों में 585 रन हो गए हैं. ब्रैडमैन ने 11 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था.

चार पारियों में 585 रन

Credit: Getty

गिल इस सीरीज में क्लाइड वाल्कोट के एक सीरीज में सबसे ज्‍यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

सबसे ज्‍यादा शतक

Credit: Getty

वाल्कोट ने 1955 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज में पांच शतक लगाए थे, जबकि गिल इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में तीन शतक लगा चुके हैं.

तीन शतक

Credit: Getty