अर्शदीप सिंह तूफानी उपलब्धि से बस 3 विकेट दूर
November 04, 2022
By Sports Tak Web
अर्शदीप सिंह कुछ समय पहले ही भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं और इसमें उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवा लिया.
23 साल का बाएं हाथ का यह पेसर इस टी20 वर्ल्ड कप में चार मैच में नौ विकेट ले चुका है.
अब जान लेते हैं एक टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में. कौन-कौन इस लिस्ट में हैं.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 12 विकेट लिए थे.
बाएं हाथ के पेसर इरफान पठान ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में ही 10 बल्लेबाज आउट किए थे.
बाएं हाथ के गेंदबाज आशीष नेहरा ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 10 विकेट चटकाए थे.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में नौ विकेट चटकाए थे.
अर्शदीप सिंह अभी तक 2022 टी20 वर्ल्ड कप में नौ विकेट ले चुके हैं. वे इस संख्या को आगे बढ़ा सकते हैं.
Click Here