दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में जीरो, 3 वर्ल्ड कप में एक सिक्स तक नहीं

November 04, 2022

By Shakti Singh

दिनेश कार्तिक भारतीय टी20 टीम में अभी फिनिशर और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. यह उनका तीसरा टी20 वर्ल्ड कप है.

दिनेश कार्तिक के लिए अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 अच्छा नहीं गुजरा है. वे बैटिंग में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं.

2007 और 2010 का टी20 वर्ल्ड कप इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सूखा ही रहा था. 2007 में 28 और 2010 में 29 रन बना सके थे.

दिनेश कार्तिक तीसरा टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद भी अभी तक एक सिक्स नहीं लगा पाए हैं. उन्हें इस आईसीसी इवेंट में अपने पहले सिक्स का इंतजार है.

कार्तिक ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 3 पारियां खेलीं लेकिन कोई सिक्स नहीं लगा. 2010 टी20 वर्ल्ड कप में 2 पारियां खेली लेकिन सिक्स नहीं आया.

2022 टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक अभी तक कोई सिक्स नहीं लगा पाए हैं. वे तीन मैचों में बैटिंग कर चुके हैं और कुल 14 रन बना सके हैं.

दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से हैं. आईपीएल में कमाल के खेल के चलते वे टी20 की टीम में आए.

दिनेश कार्तिक उन तीन खिलाड़ियों में से हैं जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे और अब 2022 में भी खेल रहे हैं. बाकी दो रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन हैं.

दिनेश कार्तिक भारत के पहले टी20 मुकाबले में भी खेले थे. तब वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. यह टीम इंडिया में उनका आखिरी साल माना जा रहा है.

Click Here