रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, भारतीय कप्‍तान को पछाड़ सकते हैं बाबर आजम  

OCT  06, 2024

Credit: Getty

पाकिस्‍तान की टीम अपने घर में इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 

Credit: Getty

सीरीज का पहल टेस्‍ट मैच मुल्‍तान में खेला जाएगा, जहां बाबर आजम की नजर बड़े रिकॉर्ड पर है. 

Credit: Getty

बाबर आजम भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं. 

Credit: Getty

बाबर अगर पहले टेस्‍ट की पहली पारी में  38 रन बनाते हैं, वो रोहित की तुलना में उनके टेस्‍ट में तेज 4000 रन पूरे हो जाएंगे. 

Credit: Getty

रोहित शर्मा ने 58 टेस्‍ट की 100 पारियों में अपने 4000 टेस्‍ट रन पूरे किए थे. 

Credit: Getty

बाबर आजम के नाम अभी 54 टेस्‍ट की 98 पारियों में 3962 रन है. उनकी नजर अपनी 99वीं टेस्‍ट पारी में 38 या उससे ज्‍यादा रन बनाने की होगी.

Credit: Getty