पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड

मौजूदा ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने 08 अक्टूबर (शनिवार) को न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. इसमें तीसरी टीम बांग्लादेश है.

बाबर की दहाड़

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के शानदार आक्रमण के खिलाफ नाबाद 79 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और बल्ले से अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा.

कप्तान का दम 

द मेन इन ग्रीन कप्तान बाबर आजम T20I क्रिकेट में 20 पचास से अधिक स्कोर दर्ज करने वाले पहले कप्तान बने.

रिकॉर्ड

आइए नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों की लिस्ट पर जिन्होंने T20Is में SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे अधिक रन बनाए हैं.

5 | मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने SENA देशों में 22 मैचों में 611 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

भारत के पूर्व कप्तान और दमदार बल्लेबाज विराट कोहली ने SENA देशों में 26 मैचों में 803 रन बनाए हैं.

3 | मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अपने करियर के दौरान SENA देशों में 31 मैचों में 917 रन बनाए.

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज रोहित शर्मा ने SENA देशों में 38 मैचों में 925 रन बनाए हैं.

पाकिस्तान के कप्तान और शानदार सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने SENA देशों में 23 मैचों में 961 रन बनाए हैं.

1 | बाबर आजम

Click here for more stories