पाकिस्तान vs इंग्लैंड 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है. जिसमें 2-2 से सीरीज अभी बराबरी पर है और तीन मैच बाकी है. 

साल 2006 से पाकिस्तान की टीम T20I मैच खेलती आ रही है और 16 सालों में 200 मैच खेलने वाली एकलौती टीम बन गई है. 

पाकिस्तान का रिकॉर्ड 

ऐसे में एक लिस्ट सामने आई है. जिसमें पाकिस्तान ने पिछले 16 सालों में किस टीम से कितने मैच खेले और भारत से कितने मुकाबले हुए. चलिए डालते हैं एक नजर :- 

भारत से टक्कर 

पिछले 16 सालों में पाकिस्तान की टीम ने सबसे अधिक 25 T20I मैच इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं.

25 मैच 

पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय टीम ने दूसरे नंबर पर सबसे अधिक 23 मैच श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेले हैं. 

23 मैच 

जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पाकिस्तान ने पिछले 16 सालों में कई मैच खेले हैं और उनकी कुल संख्या 17 T20I मैचों की है. 

17 मैच 

पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय टीम ने भारत के अन्य पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के खिलाफ 16 आलों में 15 T20I मैच खेल हैं. 

15 मैच 

पाकिस्तान और भारत के बीच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही भिड़त होती है. जिसके चलते दोनों देशों के बीच 11 मैच खेले जा चुके हैं. 

11 मैच 

पाकिस्तान ने 4 मैच स्कॉटलैंड, 2 मैच अफगानिस्तान और 3 मैच वर्ल्ड इलेवन जबकि एक-एक मैच कनाडा, हांगकांग, आयरलैंड, केन्या, नीदरलैंड्स, नामीबिया और यूएई के खिलाफ खेला है.

अन्य टीमों के खिलाफ 

Click here for more stories