क्रिस वोक्‍स ने किसकी याद में बनवाया खास टैटू?

July 03, 2025

Credit: Getty

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्‍स ने टैटू बनवाकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी.

पिता को श्रद्धांजलि

Credit: Getty

वोक्‍स ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्‍ट के पहले दिन टैटू के पीछे की इमोशनल वजह का खुलासा किया.

इमोशनल वजह

Credit: Getty

वोक्‍स ने बताया कि टैटू उनके पिता रोजर वोक्स की याद में है, जिनका मई 2024 में निधन हो गया था.

पिता की याद में टैटू

Credit: Getty

वोक्‍स ने अपने पिता की तस्‍वीर का टैटू बनवाया, जिसमें वह एक सपाट टोपी पहने हुए हैं.

पिता की तस्‍वीर

Credit: Getty

टैटू में चारों ओर उनके नाम के पहले अक्षर और अहम तारीख हैं.

अहम तारीख

Credit: Getty

वोक्‍स ने बताया कि उनके पिता हमेशा उनके दिमाग में रहते हैं .

हमेशा दिमाग में रहते हैं पिता

Credit: Getty

उनके पिता को क्रिकेट काफी पसंद था और वह उन्‍हें यह सप्ताह बहुत पसंद होता था.

क्रिकेट पसंद

Credit: Getty

वोक्‍स ने पहले दिन भारत को दो बड़े झटके दिए थे.

दो बड़े झटके

Credit: Getty

उन्‍होंने केएल राहुल और नितीश कुमार रेड्डी को बोल्‍ड किया था.

इनका कि

Credit: Getty