विराट कोहली का संन्‍यास के बावजूद करिश्‍मा, इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने

July 17, 2025

Credit: Getty

विराट कोहली ने टी20 और टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बावजूद इतिहास रच दिया है.

कोहली का कमाल

Credit: Getty

आईसीसी ने कोहली की टी20 रेटिंग पॉइंट को अपडेट करते हुए 897 से 909  कर दिया है.

909 रेटिंग पॉइंट

Credit: Getty

इसी के साथ कोहली के तीनों फॉर्मेट में रेटिंग 900 पार हो गई है.

900 पार

Credit: Getty

वह तीनों फॉर्मेट में 900 रन से ज्‍यादा रेटिंग वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

दुनिया के पहले खिलाड़ी

Credit: Getty

टेस्‍ट में कोहली की करियर बेस्‍ट रेटिंग 937 हैं.

टेस्‍ट रेटिंग

Credit: Getty

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली की रेटिंग 911 है.

वनडे रेटिंग

Credit: Getty

अपडेट पॉइंट्स के बाद कोहली टी20 में सूर्यकुमार यादव के बाद 900 पॉइंट्स हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज हैं.

दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज

Credit: Getty

कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के साथ ही इस फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था.

 टी20 से संन्‍यास

Credit: Getty

वहीं उन्‍होंने पिछले महीने टेस्‍ट क्रिकेट से भी संन्‍यास ले लिया था.

 टेस्‍ट से संन्‍यास

Credit: Getty