जो रूट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग को पछाड़ टेस्ट में किया ये करिशमा

August 03, 2025

Credit: Getty

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो रूट ने लगातार तीसरे मैच में तीसरा शतक जड़ा.

रूट का धमाल 

Credit: Getty

जो रूट ने ओवल के मैदान में होने वाली दूसरी पारी में 105 रन बनाकर जीत की नींव रखी.

रूट ने ठोका शतक 

Credit: Getty

जो रूट ने जैसे ही शतक जड़ा तो टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया.

रनवीर रूट 

Credit: Getty

टेस्ट क्रिकेट में अपने घर में सबसे अधिक शतक जमाने वाले बैटर :-

रूट सबसे आगे 

Credit: Getty

24 शतक जो रूट ने अपनी घरेलू सरजमीं इंग्लैंड में लगाए और इस लिस्ट में सबसे आगे आ गए.

घर के किंग बने रूट 

Credit: Getty

23 शतक श्रीलंका में महेला जयवर्धने ने लगाये थे.

महेला जयवर्धने

Credit: Getty

23 शतक साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस के भी नाम हैं.

जैक्स कैलिस

Credit: Getty

23 शतक ऑस्ट्रेलिया में रिकी पोंटिंग ने भी जड़े थे.

रिकी पोंटिंग

Credit: Getty

22 शतक श्रीलंका में विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम हैं.

कुमार संगकारा

Credit: Getty

22 शतक सचिन तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर लगाये.

सचिन तेंदुलकर

Credit: Getty