शुभमन गिल का कमाल, विजय हजारे-विराट कोहली के क्‍लब में एंट्री

July 03, 2025

Credit: Getty

शुभमन गिल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्‍टन टेस्‍ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया.

एजबेस्‍टन में शतक

Credit: Getty

वह बतौर कप्‍तान अपने शुरुआती दो टेस्‍ट मैचों में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.

चौथे भारतीय

Credit: Getty

गिल से पहले विजय हजारे, सुनील गावस्‍कर और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं.

विजय हजारे के क्‍लब में एंट्री

Credit: Getty

एजबेस्‍टन टेस्‍ट में सेंचुरी बतौर भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान गिल के करियर का दूसरा टेस्‍ट शतक भी है.

दूसरा टेस्‍ट शतक

Credit: Getty

गिल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में कप्‍तानी डेब्‍यू किया था.

हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में कप्‍तानी डेब्‍यू

Credit: Getty

हेडिंग्‍ले टेस्‍ट की पहली पारी में गिल ने 147 रन बनाए थे.

147 रन

Credit: Getty

गिल विजय हजारे के बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ बतौर कप्‍तान अपने शुरुआती दो टेस्‍ट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

इंग्‍लैंड के खिलाफ कमाल

Credit: Getty

सुनील गावस्‍कर ने बतौर कप्तान अपने शुरुआती दो टेस्‍ट मैचों में न्‍यूजीलैंड और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शतक ठोका था.

सुनील गावस्‍कर

Credit: Getty

विराट कोहली ने बतौर कप्‍तान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने शुरुआती दो टेस्‍ट मैचों में शतक लगाया था.

विराट कोहली

Credit: Getty