बेन स्टोक्स टी20 क्रिकेट में हो रहे फेल
October 22, 2022
By Shakti Singh
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत के साथ शुरुआत की. उसने अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में शिकस्त दी.
इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच में ठीकठाक रहा लेकिन बेन स्टोक्स पूरी तरह नाकाम रहे.
बेन स्टोक्स ने हाल ही में करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. वे अलग-अलग वजहों से दूर रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज में बेन स्टोक्स 3 मैच में 33 रन बना सके थे. उनकी औसत 16.50 की रही थी.
बॉलिंग से जरूर बेन स्टोक्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ प्रभावित किया. उन्होंने 19 रन देकर दो विकेट लिए.
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों की लाइनअप में फिट नहीं बैठ रहे हैं. उनकी स्ट्राइक रेट भी कम रहती है.
लगातार कमजोर बैटिंग के चलते बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम में जगह मुश्किल में पड़ती दिख रही है.
बेन स्टोक्स ने कुछ समय पहले वनडे से संन्यास ले लिया था. क्या अब वे टी20 में भी ऐसा करेंगे या फिर पलटवार करेंगे.
Click Here