मार्क वुड की कातिलाना बॉलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Publish on 22-10-2022

Shakti Singh

इंग्लैंड के मार्क वुड इस समय दुनिया के सबसे फास्ट गेंद फेंकने वाले बॉलर्स में से हैं. उनकी बॉलिंग 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर जाती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मार्क वुड की तेज रफ्तार बॉलिंग का जादू दिखा. इसने अफगान टीम को हिलाकर रख दिया.

मार्क वुड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपने चार ओवर की सभी 24 गेंदें 140 की रफ्तार से ऊपर फेंकी और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

मार्क वुड से पहले कोई भी गेंदबाज अपने कोटे के चार ओवर की सभी गेंदों को 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से नहीं फेंक पाया.

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मार्क वुड की औसत स्पीड 149 किलोमीटर प्रति घंटा रही. यह भी एक रिकॉर्ड है. 

मार्क वुड ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो विकेट लिए. उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज और मोहम्मद नबी को आउट किया. ये दोनों गेंद 145 की स्पीड के पास थी.

मार्क वुड ने इस मुकाबले में सबसे तेज गेंद 154 किलोमीटर प्रतिघंटे की फेंकी. यह बॉल इब्राहिम जादरान को फेंकी गई. यह अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे तेज बॉल है.

मार्क वुड ने चार ओवर के अपने कोटे में 23 रन खर्च किए. लेकिन उन्होंने स्पीड से बाकी टीमों के दर्शकों को भी चेतावनी जारी कर दी है. 

Click Here