सचिन तेंदुलकर का एमसीजी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट कोहली को एक बड़े शतक की जरूरत है

May 22, 2025 

Credit: Getty

दिल्‍ली कैपिटल्‍स मुंबई इंडियंस के हाथों 59 रन से मिली हार के बाद आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है.

आईपीएल 2025 से बाहर

Credit: Getty

इस हार ने दिल्‍ली के प्‍लेऑफ्स में पहुंचने की तमाम उम्‍मीदों को खत्‍म कर दिया है.

प्‍लेऑफ्स की उम्‍मीद खत्‍म

Credit: Getty

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने शुरुआती चार मैच जीतकर आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज किया था.

शुरुआती चार मैच जीते

Credit: Getty

तूफानी आगाज के बाद दिल्‍ली ने अपने दो मैच और जीते और 8 मैचों में छह जीत के साथ प्‍लेऑफ का मजबूत दावा ठोका. 

8 मैचों में छह जीत

Credit: Getty

हालांकि दिल्‍ली ने अब अपने पिछले पांच मैचों में से चार में हार और एक वॉशआउट के कारण प्‍लेऑफ्स में जगह नहीं बना पाई.

पांच मैचों में से चार में हार

Credit: Getty

आईपीएल इतिहास में दिल्‍ली पहली ऐसी टीम बन गई है, जो शुरुआती अपने चारों मैच जीतने के बावजूद  प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.

शर्मनाक रिकॉर्ड

Credit: Getty

राजस्‍थान रॉयल्‍स इससे पहले 2023 में पांच में से चार जीतने के बावजूद प्‍लेऑफ्स में नहीं पहुंची थी. 

राजस्‍थान रॉयल्‍स

Credit: Getty

दिल्‍ली आईपीएल इतिहास की सातवीं टीम है, जिसने अपने पहले चार मैचों में चार जीत के साथ सीजन की शुरुआत की थी.

सातवीं टीम

Credit: Getty

अक्षर पटेल की दिल्‍ली आईपीएल 2025 पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर रही. 13 मैचों में दिल्‍ली ने 6 जीते और छह हारे.

5वां स्‍थान

Credit: Getty