वनडे में सबसे तेजी से 500 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर

December 06, 2022

Neeraj Singh

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी.


बल्लेबाजी में मैच के हीरो रहे केएल राहुल जबकि कीपिंग में एक कैच छोड़ वो तुरंत ही मैच के विलेन बन गए.

लेकिन इन सबके बीच केएल राहुल ने विकेटकीपर्स की सूची में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है.

विकेटकीपर के तौर पर धोनी ने जहां 18 पारी में 500 वनडे रन पूरे किए थे.

वहीं टीम से बाहर हुए ऋषभ पंत को ऐसा करने में सिर्फ 15 पारी का ही सहारा लेना पड़ा.

दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ वनडे में 12 पारी में 500 वनडे रन पूरे कर चुके हैं.


लेकिन पहले नंबर पर केएल राहुल आ चुके हैं. राहुल अब सबसे तेजी से 500 वनडे रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं.


केएल राहुल को ऐसा करने में सिर्फ 10 पारी का सहारा लेना पड़ा. 


राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के ठोक 73 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया सबसे तेज बॉलर, स्पीड से खौफ़ खाते हैं बल्लेबाज 

Click Here