ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया सबसे तेज बॉलर, स्पीड से खौफ़ खाते हैं बल्लेबाज

December 05, 2022

Sports Tak Staff

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को टीम में शामिल किया है. जानिए कौन है ये खिलाड़ी?

लांस मॉरिस वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते. वे वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते हैं.

उन्हें विंडीज टीम से दूसरे टेस्ट के लिए पैट कमिंस के कवर के तौर पर शामिल किया गया है. कमिंस पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. 

लांस मॉरिस लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हैं और 155 की स्पीड के ऊपर भी पहुंच जाते हैं.

24 साल के लांस मॉरिस का शेफील्ड शील्ड सीजन शानदार रहा है. उन्होंने 18.40 की औसत से 27 विकेट चटकाए हैं. 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लांस मॉरिस ने 18 मैच में 59, पांच लिस्ट ए में पांच और 12 टी20 में तीन विकेट लिए हैं. 

लांस मॉरिस को उनकी तूफानी बॉलिंग के चलते ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में  'दी वाइल्ड थिंग' कहा जा रहा है.

लांस मॉरिस 5 साल पहले सुर्खियों में आए थे तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक अभ्यास मैच में अपनी शॉर्ट बॉलिंग से सबका ध्यान खींचा था.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी लांस मॉरिस खेले थे. तब उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल के विकेट लिए थे.

कौन है टीम इंडिया का रफ्तार का सौदागर?

Click Here