श्रेयस अय्यर का बड़ा दांव, IPL 2025 में पहली बार उठाया ऐसा कदम

May 18, 2025

Credit: Getty

श्रेयस अय्यर राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में 5वें नंबर पर बैटिंग आए.

5वें नंबर पर बैटिंग

Credit: Getty

पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान अय्यर ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 5 चौके लगाए.

30 रन बनाए

Credit: Getty

यह पहली बार है जब श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में टॉप 4 से बाहर बल्लेबाजी करने उतरे.

टॉप 4 से बाहर

Credit: Getty

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्‍स के शुरुआती 10 मैचों में अय्यर ने नंबर तीन पर बैटिंग की थी. 

10 मैचों में नंबर तीन पर

Credit: Getty

धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में वह चौथे नंबर पर आए.हालांकि उस मैच को रद्द कर दिया गया था.

चौथे नंबर पर बैटिंग

Credit: Getty

इस सीजन में अय्यर पहली बार 5वें नंबर पर उतरे. हालांकि तेज तर्रार पारी नहीं खेल पाए.

5वें नंबर पर बैटिंग 

Credit: Getty

आईपीएल 2025 में अय्यर के नाम 12 मैचों में 48.33 की औसत और 174.69 की स्‍ट्राइक रेट से 435 रन हो गए हैं.

435 रन

Credit: Getty

वह इस सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में 8वें नंबर पर हैं. 

8वें नंबर पर

Credit: Getty

इस सीजन उनके बल्‍ले से सबसे बड़ी पारी नॉटआउट 97 रन की निकली. उनके बल्‍ले से चार फिफ्टी निकली है. 

चार फिफ्टी

Credit: Getty