इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में इन भारतीय बल्‍लेबाजों ने खेले हजार से ज्‍यादा बॉल

August 05, 2025

Credit: Getty

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही.

सीरीज ड्रॉ

Credit: Getty

भारत ने ओवल टेस्‍ट छह रन से जीतकर सीरीज बराबर की.

छह रन से जीत

Credit: Getty

पांच मैचों की इस सीरीज में दो भारतीय बल्‍लेबाजों ने एक हजार से ज्‍यादा गेंदों का सामना किया.

एक हजार से ज्‍यादा गेंद

Credit: Getty

भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने पांच मैचों में कुल 1150 गेंदों का सामना किया.

शुभमन गिल

Credit: Getty

गिल इस सीरीज में सबसे ज्‍यादा 754 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं.

754 रन

Credit: Getty

उन्‍होंने इस सीरीज में एक दोहरा शतक और तीन शतक लगाए.

दोहरा शतक

Credit: Getty

केएल राहुल ने इस सीरीज में 1066 गेंदों  का सामना किया.

केएल राहुल

Credit: Getty

राहुल इस सीरीज में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं.

तीसरे सबसे ज्‍यादा रन

Credit: Getty

उन्‍होंने 5 मैचों की 10 पारियों में दो शतक समेत 532 रन बनाए थे.

532 रन

Credit: Getty