Asia Cup 2025 से पहले हार्दिक पंड्या ने खुद को बदला, स्‍टाइल के साथ तेवर में भी नयापन

September 05, 2025

Credit: Getty

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2025 से पहले अपने नए स्टाइलिश लुक का खुलासा किया.

नया लुक

Credit: Getty

पंड्या ने इंस्टाग्राम पर नए हेयरस्‍टाइल की फोटो शेयर की, जिसमें उन्‍होंने बालों पर प्लैटिनम ब्लोंड रंग कराया है

बालों का रंग बदला

Credit: Getty

भारतीय ऑलराउंडर ने अपना सिग्नेचर साइड फेड कट बरकरार रखा है.

फेड कट बरकरार

Credit: Getty

उनकी अच्छी तरह से ट्रिम की गई काली दाढ़ी उनके प्लैटिनम ब्लोंड बालों के साथ सही कंट्रास्ट बना रही थी.

नया अंदाज

Credit: Getty

पंड्या ने पोस्ट के साथ लिखा कि  New me. 2025-26 सीज़न से पहले उनका नया लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

पंड्या का पोस्‍ट 

Credit: Getty

पंड्या 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 में भारत का ओपनिंग मैच खेलेंगे.

यूएई के खिलाफ पहला मैच 

Credit: Getty

इससे पहले वह चार सितंबर को एशिया कप के लिए दुबई पहुंच गए हैं.

दुबई पहुंचे 

Credit: Getty

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के काफी अहम खिलाड़ी हैं.

टीम के अहम खिलाड़ी

Credit: Getty