40 साल की उम्र में इंग्लैंड के बैटर का शतक

september 04, 2025

Credit: Getty

रवि बोपारा ने 2025 टी20 ब्लास्ट क्वार्टर-फाइनल में शानदार शतक बनाया

बोपारा का शतक

Credit: Getty

द ओवल में बारिश के कारण मैच 14 ओवर तक सीमित रहा

14 ओवरों का मैच

Credit: Getty

बोपारा ने 46 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई  

46 गेंदों में कमाल

Credit: Getty

बोपारा ने नंबर 3 पर आकर टिम रॉबिन्सन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की  

अहम साझेदारी

Credit: Getty

4/80 से बोपारा और सैफ जैब ने नॉर्थम्प्टनशायर को 154/4 तक पहुंचाया

154 तक ले गए टीम का स्कोर

Credit: Getty

बोपारा ने 24 गेंदों में अर्धशतक और 46 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए  

24 गेंदों पर फिफ्टी

Credit: Getty

उनके शतक में 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे  

छक्के- चौके

Credit: Getty

40 साल की उम्र में बोपारा टी20 शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने  

40 साल की उम्र

Credit: Getty

बोपारा अब टी20 क्रिकेट में 10,000 रन के करीब हैं, उनके नाम 9,939 रन हैं

करियर

Credit: Getty