बांग्लादेश में भारत जैसा कोई नहीं, बना रन टांगने का सरताज
December 12, 2022
Sports Tak Staff
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में आठ विकेट पर 409 का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
टीम इंडिया ने 409 रन के साथ बांग्लादेश में सर्वोच्च वनडे स्कोर खड़ा किया.
इससे पहले बांग्लादेश में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 370 रन का था जो उसने 2011 वर्ल्ड कप में बनाया था.
अब जान लीजिए बांग्लादेश में सर्वोच्च वनडे स्कोर की लिस्ट में कौन-कौनसे नाम हैं.
बांग्लादेश में जो चार सबसे बड़े वनडे स्कोर बने हैं उनमें से तीन भारत ने बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 2011 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ आठ विकेट पर 361 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे.
409 और 370 के अलावा भारत ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में पांच विकेट पर 348 रन बनाए थे.
स्टोक्स बने सिक्स वीर, कोई भारतीय आसपास भी नहीं
Click Here