बेन स्टोक्स बने सिक्स वीर, कोई भारतीय आसपास भी नहीं

December 12, 2022

Sports Tak Staff

बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में 51 गेंद में 41 रन बनाए.  इस पारी में एक छक्का लगाकर उन्होंने कमाल किया.

बेन स्टोक्स ने 41 रन की पारी में एक छक्का लगाया जिससे उनके टेस्ट क्रिकेट में 107 सिक्स हो गए. वे अब संयुक्त रूप से सबसे आगे हैं.

अब जान लीजिए टेस्ट में सर्वाधिक सिक्स किसके नाम हैं और कौनसा भारतीय सबसे आगे है.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 160 टेस्ट पारियों में 107 छक्के लगाकर सबसे आगे हैं.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्लम ने भी 107 सिक्स लगाए हैं. उन्होंने इसके लिए 176 पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 137 टेस्ट पारियों में 100 सिक्स लगाए.

वेस्ट इंडीज के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 182 टेस्ट पारियों में 98 सिक्स लगाए थे.

साउथ अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर जैक कैलिस के नाम 280 टेस्ट पारियों में 97 सिक्स हैं.

भारतीय बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग सबसे आगे रहे. उनके नाम 180 टेस्ट पारियों में 91 सिक्स हैं.

वर्तमान भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा टेस्ट में छक्के लगाने में सबसे आगे हैं. उनके नाम 77 पारियों में 64 सिक्स हैं.

जहां विराट कोहली वहां जीत, तोड़ा अफरीदी का रिकॉर्ड

Click Here