ICC मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Sports Tak Staff
January 24, 2023 लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रैविस हेड हैं. हेड ने 9 पारी में 550 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 68.75 का है. हेड के नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक हैं.
वेस्टइंडीज के ओपनर शाय होप ने 21 पारी में 709 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.45 का रहा है. होप ने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 9 पारी में 679 रन बनाए हैं. बाबर ने 84.47 की औसत के साथ 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
श्रेयस अय्यर ने 15 पारी में 724 रन बनाए हैं. अय्यर का औसत 55.69 का रहा है. अय्यर के नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक है. अय्यर साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने 13 पारी में 558 रन बनाए हैं. टॉम ने 55.80 की औसत से कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने 15 पारी में 645 रन बनाए हैं. रजा ने 49.61 की औसत से 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.
बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने 15 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. इस क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ मैन विनिंग पारी खेली थी.
वेस्टइंडीज के पेसर अलजारी जोसेफ ने 17 मैचों में 25.70 की औसत से कुल 27 विकेट लिए हैं.
मोहम्मद सिराज बेहतरीन फॉर्म में हैं. सिराज ने 15 मैचों में 23.50 की औसत से साल 2022 में कुल 24 विकेट लिए हैं.
न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैचों में 12.38 की औसत से कुल 18 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 12 मैचों में कुल 30 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 17.53 का रहा है. जम्पा साल 2022 संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
Next Story