वेस्टइंडीज के खिलाफ मांधना ने दिलाई धांसू जीत, इस स्पेशल सूची में हुईं शामिल

Sports Tak Staff
January 242023

भारत ने वेस्टइंडीज को साउथ अफ्रीका में चल रहे टी20 ट्राई सीरीज में 56 रन से हरा दिया.

भारतीय ओपनर स्मृति मांधना ने 51 गेंद पर 74 रन ठोके और टीम के स्कोर को 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन तक पहुंचा दिया.

टीम की उप कप्तान पहली ऐसी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने महिला टी20 में 20 से ज्यादा 50 प्लस स्कोर बना डाले हैं.

मांधना दुनिया की तीसरी ऐसी क्रिकेटर हैं जिन्होंने ये कमाल किया है.

इस लिस्ट में बाकी की दो खिलाड़ियों के नाम न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर का है.

बेट्स के नाम 23 अर्धशतक हैं. जो उन्होंने 139 टी20 मैचों में लगाया है. 

इसके अलावा स्टेफनी टेलर ने 111 टी20 में कुल 21 अर्धशतक  लगाए हैं.

मांधना और टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर भारत के लिए तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की.

Click Here