एरॉन फिंच 

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले उसके कप्तान एरॉन फिंच ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

पिछली बार बनाया था चैंपियन 

एरॉन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. जिसके बाद से अभी तक बतौर कप्तान उनका सफर शानदार रहा है. 

फिंच का रिकॉर्ड 

एरॉन फिंच ने जबसे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली है तबसे वह अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टी20 मैचों की कप्तानी कर चुके हैं. 

धोनी से आगे फिंच 

फिंच ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तानी की और इस मामले में अब वह महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए हैं.

एरॉन फिंच 

अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक मैचों में टीम की कप्तानी करने के मामले में फिंच नंबर वन बन गए है. उनके नाम 73 T20I दर्ज हैं.

महेंद्र सिंह धोनी 

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 72 T20I मैचों में कप्तानी की थी. 

ओएन मॉर्गन

इंग्लैंड के पूर्व वनडे वर्ल्ड कप 2019 विजेता कप्तान ओएन मॉर्गन ने भी धोनी के बराबर 72 T20I मैचों में टीम की कमान संभाली थी. 

केन विलियमसन 

न्यूजीलैंड के शानदार कप्तान केन विलियमसन इस टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तान हैं. उनके नाम अभी 72 T20I मैचों की कप्तानी दर्ज है. 

बाबर आजम 

पाकिस्तान के बाबर आजम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वह अभी तक पाकिस्तान के लिए 59 T20I मैचों की कप्तानी कर चुके हैं.

Click here for more stories