आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है. जिसमें 16 टीमें खिताब की दावेदार पेश करेंगी.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के किस एडिशन में सबसे अधिक छक्के और चौके लगे. चलिए डालते हैं एक नजर :-
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन साल 2007 में खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी और इस टूर्नामेंट में कुल 944 चौके जबकि 405 छक्के लगे.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2009 इंग्लैंड में खेला गया. इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 27 मैच खेले गए. जिसमें 667 चौके तो 166 छक्के लगे.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2010 वेस्टइंडीज में खेला गया और इंग्लैंड विजेता बनी. इस दौरान भी 27 मैच हुए और 504 चौकों के साथ 278 छक्के लगे.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012 एडिशन श्रीलंका में खेला गया और वेस्टइंडीज विजेता बनी. इस टूर्नामेंट में कुल 27 मैच खेले गए. जिसमें 645 चौके तो 223 छक्के लगे.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 बांग्लादेश में खेला गया और श्रीलंका विजेता बनी. इस टूर्नामेंट में कुल 35 मैच खेले गए. जिसमें 853 चौके तो 300 छक्के लगे.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप साल 2016 भारत में खेला गया और वेस्टइंडीज दूसरी बार चैंपियन बनी. इस टूर्नामेंट में भी 35 मैच हुए. जिस दौरान 831 चौके तो 314 छक्के लगे.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया जहां पहली बार विजेता बना तो 45 मैचों में 944 चौके और 405 छक्के लगे.