IND vs AUS : पैट कमिंस की गेंदों का कौन सा बल्ल्लेबाज देगा माकूल जवाब, जानें ये दिलचस्प आंकड़े 

Sports Tak Staff
February 82023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. 

इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी घातक साबित हो सकते हैं. 

ऐसे में आंकड़े से जानते हैं कि कमिंस की गेंदों का कौन सा भारतीय बल्लेबाज माकूल जवाब देगा. 

रोहित शर्मा ने कमिंस के खिलाफ 28 की औसत से 56 रन बनाए हैं और दो बार आउट हो चुके हैं. 

केएल राहुल ने 35.50 की औसत से 71 रन बनाए हैं और दो बार आउट हो चुके हैं. 

चेतेश्वर पुजारा ने कमिंस के खिलाफ 24.70 की औसत से 172 रन बनाए हैं और 7 बार आउट हो चुके हैं. 

विराट कोहली का कमिंस के खिलाफ 16.40 का ही औसत है और वह 82 रन बनाकर 5 बार आउट हो चुके हैं. 

शुभमन गिल ने कमिंस के खिलाफ 19.60 की औसत से 59 रन बनाए और 3 बार आउट हो चुके हैं. 


रवींद्र जडेजा ने 34 की औसत से कमिंस के खिलाफ 68 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं. 

Click Here