500 टी20 मैच खेल पाकिस्तान के शोएब मलिक ने रचा इतिहास, अब एशिया में उनके जैसा कोई नहीं 

Sports Tak Staff
February 042023

पाकिस्तान के मध्यक्रम के दमदार बल्लेबाज शोएब मलिक ने इतिहास रच डाला है. 

41 साल के शोएब मलिक ने अपने टी20 करियर का 500वां मैच खेला और इतिहास रच डाला. 

दुनियाभर की टी20 लीग्स के मैच मिलाकर मलिक अब 500 टी20 खेलने वाले इकलौते एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. 

जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में बात करें तो सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बने हैं. 

सबसे अधिक 614 टी20 मैच खेल चुके कीरोन पोलार्ड इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. 

पोलार्ड के बाद इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो का नाम है, जो अभी तक 556 टी20 मैच खेल चुके हैं. 

शोएब ने अपना 500वां मैच बीपीएल में रंगपुर के लिए खेला और उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान दिया गया. 

मलिक अपने 500 टी20 मैचों में कुल 12287 रन बना चुके हैं. 

जबकि सबसे अधिक 14562 रनों के साथ क्रिस गेल ही अब उनसे आगे रह गए हैं.

Next Story