बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में कितने हिट हैं रोहित शर्मा, जानें ये आंकड़े
Sports Tak Staff
February 5, 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा.
नागपुर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें कड़ा अभ्यास कर रहीं हैं.
ऐसे में टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के आंकड़े सामने आए हैं. जो बताते हैं कि वह बतौर ओपनर कितने हिट हैं.
बतौर ओपनर रोहित शर्मा अभी तक टेस्ट मैचों की 30 पारी में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी कर चुके हैं.
इन 30 पारियों में रोहित ने अपने बल्ले से 1552 रन 55.43 की औसत से बनाए हैं.
रोहित ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान जहां अभी तक चार फिफ्टी तो पांच शतक जड़े हैं.
वहीं रोहित का पिछली 30 पारियों में सर्वोच्च स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 212 रन है.
अब रोहित अपनी इसी फॉर्म को जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाना चाहेंगे.
Next Story