दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनर में किस पायदान पर हैं चहल ?
November 24, 2022
Sports Tak Staff
विश्व कप 2019 के बाद से वनडे मैचों में किस लेग स्पिनर ने सबसे अधिक विकेट चटकाए. सामने आए टॉप-5 गेंदबाजों के नाम :-
5 | इंग्लैंड के आदिल राशिद ने 20 मैचों में 40 की औसत से 26 विकेट लिए हैं. राशिद की 5.7 की इकॉनमी इस लिस्ट में सबसे अधिक है.
4 | अफगानिस्तान के राशिद खान ने 15 वनडे मैचों में 22.7 की औसत से 27 विकेट लिए हैं. राशिद का इकॉनमी रेट 4.3 इस लिस्ट में सबसे कम है.
3 | वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर हेडन वॉल्श ने 21 मैचों में 31.5 के औसत से 28 विकेट लिए हैं और इकॉनमी रेट 5.4 रन प्रति ओवर है.
2 |युजवेंद्र चहल ने 18 मैचों में 26.5 के औसत और 5.6 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए हैं.
1 | एडम जैम्पा 28 मैचों में 20.6 के औसत और 5 रन प्रति ओवर की इकॉनमी दर से 62 विकेट लेकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चहल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.
कुल मिलाकर, चहल ने 67 वनडे मैचों में 26.39 के औसत से 118 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में किस महाद्वीप से खेल रहीं हैं सबसे अधिक टीमें?
Click Here