फीफा वर्ल्ड कप 2022 में किस महाद्वीप से खेल रहीं हैं सबसे अधिक टीमें?

November 24, 2022

Sports Tak Staff

कतर में दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. 

इसमें पूरी दुनिया से कुल 32 टीमें भाग ले रहीं हैं. ऐसे में जानते हैं कि किस महाद्वीप से कितनी टीमें शामिल हैं.

इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 13 टीमें यूएफा (UEFA) यानि यूरोप से शामिल हैं. 

इसके बाद सबसे अधिक 6 टीमें एशिया की शामिल हैं. जो एएफसी (AFC) के अंतर्गत आती हैं. 

कतर में होने वाले वर्ल्ड कप में अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (कैफ, CAF) से भी 5 टीमें खेल रहीं हैं. 

उत्तरी, मध्य अमेरिकी और कैरेबियन एसोसिएशन फुटबॉल परिसंघ (कोनकाकैफ, CONCACAF) से 4 टीमें खेल रहीं हैं.

साउथ अमेरिकी देशों यानि कोनेमबोल (CONEMBOL) से चार टीमें खेल रहीं हैं. इसमें प्रमुख रूप से अर्जेंटीना और ब्राजील हैं. 

वहीं ओशिनिया फुटबॉल परिसंघ (ओएफसी, OFC) से एक भी टीम भाग नहीं ले रही है. 

FIFA World Cup 2022 में मेसी का जलवा, रोनाल्डो के क्लब में हुए शामिल 

Click Here