January 09, 2023
Sports Tak Staff
भारत ने टी20 सीरीज पर श्रीलंका को 2-1 से हराकर कब्जा कर लिया है. ऐसे में दोनों देशों के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
रोहित शर्मा के पास टीम इंडिया की कमान है जबकि विराट कोहली और केएल राहुल भी वनडे टीम का हिस्सा हैं.
ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. सचिन ने 84 वनडे में कुल 3113 रन बनाए हैं.
सनथ जयसूर्या दूसरे नंबर पर हैं. जयसूर्या ने 89 वनडे में भारत के खिलाफ कुल 2899 रन बनाए हैं.
कुमार संगकारा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. संगकारा ने भारत के खिलाफ 76 वनडे में कुल 2700 रन बनाए हैं.
महेला जयवर्धने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने 87 वनडे में भारत के खिलाफ कुल 2666 रन बनाए हैं.
एमएस धोनी इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. धोनी ने 67 वनडे में श्रीलंका के खिलाफ कुल 2383 रन बनाए हैं.