Ind vs SL : तीसरे T20I में टीम इंडिया की जीत के जानें 5 बड़े कारण 

January 08, 2023

Sports Tak Staff

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीसरे T20I में 91 रनों की जीत से सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया.

भारत को जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल रहा और उन्होंने पिछले 6 महीनों में T20I का तीसरा शतक जड़ डाला. 

ऐसे में जानते हैं कि कैसे टीम इंडिया ने अंतिम मैच में श्रीलंका को हराकर जीती सीरीज. 

सूर्यकुमार ने राजकोट के मैदान पर 51 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के के दमपर 219.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 112 रन की पारी खेली.

सूर्य के अलावा दूसरे छोर पर पहले शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 46 तो राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों में 35 जबकि अंत में अक्षर पटेल ने 9 गेंद में 21 रन जड़े. जिससे भारत बड़े 228 के स्कोर की तरफ पहुंच सका.

पुणे में 5 नो बॉल फेंक कर विलेन बनने वाले अर्शदीप ने वापसी करते हुए राजकोट में 2.4 ओवर में तीन विकेट झटके. उनका भी जीत में अहम योगदान रहा.

युजवेंद्र चहल अपने रंग में नजर आए और उन्होंने एक बार फिर काबिलियत साबित करते हुए तीन ओवर में दो बड़े विकेट हासिल किए.

हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार कप्तानी की और बहुत ही बेहतरीन तरीके से गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. 

श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 2 रन से जीता भारत तो पहली बार हुआ ये 'करिश्मा'

Click Here