02 Januray, 2023
Neeraj Singh
भारत और श्रीलंका के बीच तीन जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है.
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं टीम की कमान हार्दिक पंड्या पर है.
ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
इसमें पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल हैं. राहुल ने 9 मैचों में 37.62 की औसत से कुल 301 रन बनाए हैं.
चौथे नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज दासुन शनाका हैं. दासुन ने 19 मैचों में 25.50 की औसत के साथ कुल 306 रन बनाए हैं.
तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 8 मैचों में 67.80 की औसत से कुल 339 रन बनाए हैं.
दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. धवन ने 12 मैचों में 37.50 की औसत के साथ कुल 375 रन बनाए हैं.
पहले नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 19 मैचों में 24.17 की औसत से कुल 411 रन बनाए हैं.