भारत के रनवीरों में श्रेयस ने लूटा मेला, कोहली रहे खाली हाथ

December 26, 2022

Sports Tak Staff

साल 2011 से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली का दबदबा रहा है. अब यह सिलसिला खत्म हो रहा है. 

2011 से कोहली ने आठ बार एक साल में सर्वाधिक रन बनाए. बाकी के चार साल में चार अलग-अलग बल्लेबाज टॉप पर रहे.

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों में अब श्रेयस अय्यर ने भी एंट्री ले ली है. जानिए 2011 से 2022 तक किस-किसने सर्वाधिक रन बनाए.

विराट कोहली ने 2011 से 2014 तक लगातार चार साल सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 1644, 2186, 1913 और 2286 रन बनाए.

कोहली का दबदबा 2015 में टूटा जब अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके नाम उस साल 1352 रन रहे.

2016 से 2019 तक फिर से कोहली का सिक्का चला. उन्होंने 2595, 2818, 2735 और 2455 रन बनाए.

2020 में केएल राहुल भारत की तरफ से सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 847 रन बनाए.

2021 में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन वाले भारतीय रहे. उन्होंने तब 1420 रन बनाए थे. 

साल 2022 में श्रेयस रन बनाने में सबसे आगे रहे. उन्होंने इस साल 1609 रन बनाए. 

साल 2022 में बिगड़ा विराट कोहली का टेस्ट का खेल, देखिए आंकड़े

Click Here