भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों का जवाब नहीं, विरोधियों को दिखा रहे दिन में तारे!
Sports Tak Staff
February 11, 2023 नागपुर टेस्ट में भारत की जीत में बड़ा योगदान निचले क्रम के बल्लेबाजों का रहा. रवींद्र जडेजा (70), अक्षर पटेल (84) और मोहम्मद शमी (37) रन की अहम पारियां खेलीं.
भारत के आखिरी तीन विकेटों ने 160 रन जोड़े जो आखिर में निर्णायक साबित हुए. हालिया समय में टीम इंडिया के लॉअर ऑर्डर ने लगातार कमाल किया है.
साल 2021 की शुरुआत से भारत के नंबर 6 से 11 के बल्लेबाजों ने 22 टेस्ट में 24.36 की औसत से 4093 रन जुटाए हैं. इन्होंने 5 बार शतकीय साझेदारी की है.
भारत केवल ऑस्ट्रेलिया से औसत में पीछे हैं. उसके लॉअर ऑर्डर ने 18 मैच में 25.65 की औसत से 2463 रन बनाए हैं. उन्होंने एक बार शतकीय साझेदारी की है.
पाकिस्तान तीसरे नंबर पर आता है. उसके लॉअर ऑर्डर ने 19 टेस्ट में 23.48 की औसत से 3217 रन जोड़े हैं और 5 शतकीय साझेदारी की है.
न्यूजीलैंड के लॉअर ऑर्डर ने 15 टेस्ट में 23.36 की औसत से 2407 रन बनाए हैं. उसकी तरफ से चार शतकीय साझेदारी हुई है. वह चौथे नंबर पर है.
बांग्लादेश पांचवें नंबर पर है. उसके नंबर 6 से 11 के बल्लेबाजों ने 17 टेस्ट में 22.06 की औसत से 3222 रन बनाए हैं. उनकी तरफ से चार शतकीय साझेदारी हैं.
श्रीलंका छठे पायदान पर है. उसके लिए 17 टेस्ट में 20.92 की औसत से 2846 रन जोड़े गए हैं. नंबर 6 से 11 के बल्लेबाजों ने 3 बार शतकीय साझेदारी की है.
वेस्ट इंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने 18 टेस्ट में 19.49 की औसत से 2651 रन जोड़े हैं. उसकी तरफ से दो बार शतकीय साझेदारी हुई है.
Next Story