ऑस्ट्रेलिया का 42 साल बाद भारत के सामने हुआ ऐसा घटिया हाल

Sports Tak Staff
February 112023

ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रन से हार मिली. इस मैच की दूसरी पारी में वह 91 रन के मामूली स्कोर पर निपट गया. 

नागपुर में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे. पहली पारी में 177 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में तो 100 रन भी नहीं बना सके.

नागपुर में 91 रन पर आउट होने से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपने सबसे कम टेस्ट स्कोर की लिस्ट की हलचल मचा दी. 

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 91 रन के जरिए दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया. वह तीसरी बार भारत के खिलाफ 100 से कम के स्कोर पर आउट हुआ.

ऑस्ट्रेलिया का टीम इंडिया के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 83 रन का है. यह उसने 1981 में मेलबर्न में बनाया था. तब भारत 59 रन से विजयी रहा था.

83 और 91 के अलावा कंगारू टीम 2004 में मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में 93 रन पर सिमट गई थी. तब उसे 13 रन से शिकस्त मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया के 100 से कम रन के ये तीनों स्कोर उसकी दूसरी पारी में ही बने हैं. यानी जब उसने टेस्ट में दूसरी बार बैटिंग की है तब वह मामूली स्कोर पर आउट हो गया. 

ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सिमटकर भारत में अपने सबसे छोटे स्कोर का घटिया रिकॉर्ड बनाया है. उसने 2004 के मुंबई टेस्ट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.


ऑस्ट्रेलिया अभी चार टेस्ट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. दूसरा टेस्ट उसे दिल्ली में खेलना है.

Click Here