टीम इंडिया को 4 साल से न्यूजीलैंड में वनडे जीतने का इंतजार

November 26, 2022

Sports Tak Staff

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड में शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेल रही है. 

तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

भारत ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के 80 रन की बदौलत 7 विकेट पर 306 रन बनाए. मेजबान टीम ने टॉम लैथम के 145 रन के बूते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. 

इस हार के साथ ही भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में वनडे मुकाबला जीतने का इंतजार बढ़ गया है.

टीम इंडिया 2019 के बाद से न्यूजीलैंड में कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है. आखिरी जीत फरवरी 2019 में मिली थी.

इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड में 4 वनडे खेले हैं और चारों में शिकस्त मिली है. इस दौरान दो कप्तानों के तहत टीम इंडिया खेली है.

2020 में भारत ने न्यूजीलैंड में तीन मैच की वनडे सीरीज खेली थी और इसमें 3-0 से उसका सफाया हो गया था. तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे.

अब शिखर धवन कप्तान हैं और 2022 में पहला वनडे मुकाबला भारत कीवी टीम के हाथों गंवा चुका है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा. भारत जीता तो लगातार पांच हार से बचेगा और सीरीज में जिंदा रहेगा.

इन वजहों से हारी टीम इंडिया

Click Here