न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शुक्रवार को भारत को सात विकेट से हराया.

November 25, 2022

Sports Tak Staff

ऐसे में टीम इंडिया के हार की पांच बड़ी वजह निकलकर सामने आई हैं. 

शिखर धवन की कप्तानी में पहली गलती मजबूत प्लेइंग इलेवन नहीं चुनना भी बनी. 

शिखर ने 5 गेंदबाजों का चुनाव किया. जिसके चलते टीम इंडिया को मैच के दौरान 6वें गेंदबाजी विकल्प की कमी खली.

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने नई गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया और 20 ओवर में न्यूजीलैंड के 88 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे.

इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पुरानी गेंद से लचर प्रदर्शन किया और अगले 30 ओवर एक भी विकेट नहीं ले सके. 

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (94) और टॉम लाथम (145) ने अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट दिया. 

भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत की फॉर्म अभी भी चिंता बने हुई है और वह सिर्फ 15 रन ही बना सके. 

इसके अलावा बीच के ओवरों में स्पिनर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर का एक भी विकेट ना चटकाना हार का कारण बना.

अब धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. 

7 पारियों में 4 शतक, जानिए इंडिया ए में शामिल होने वाले कौन हैं रोहन कुन्नुमल

Click Here