IPL 2023: वैगन आर से बुगाटी बने अजिंक्य रहाणे, इस मामले में बड़े- बड़े बल्लेबाज छूटे पीछे
Sports Tak Staff
April 24, 2023 आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अलग रूप में दिख रहे हैं और लगातार रन ठोक रहे हैं.
रहाणे ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से आग लगा दी है और 5 मैचों में 209 रन पूरे कर लिए हैं.
टेस्ट बल्लेबाज का तमगा पाने वाले रहाणे टी20 क्रिकेट में अलग रूप में नजर आ रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे की तूफानी बल्लेबाजी का ये नतीजा है कि उन्होंने आईपीएल 2023 की 105 गेंद पर 199.05 की स्ट्राइक रेट दर्ज कर ली है.
रहाणे ने पिछले साल कोलकाता के लिए 7 मैचों में 144 रन ठोके थे. लेकिन चेन्नई के लिए ये बल्लेबाज अलग रूप में दिख रहा है.
रहाणे ने चेन्नई के लिए 29 गेंद पर नाबाद 71 रन ठोके और टीम को केकेआर के खिलाफ 49 रन से जीत दिला दी.
रहाणे ने अपनी पारी में 5 छक्के और एक स्कूप शॉट भी खेला जिसकी चर्चा अब खूब हो रही है.
रहाणे के बाद शार्दुल ठाकुर हैं जिन्होंने 198 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
इसके बाद आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल का नाम आता है जिन्होंने 188 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');